
बड़ी दुःख की बात है कि २५ वर्षो से न्याय की प्रतीक्षा मे बैठे भोपाल गैस पीडितो को छला गया है, न्याय के नामपर उनके जख्म पर नमक छिड़का जा रहा है | जिस समय विश्व की यह भीषण दुर्घटना हुई जिससे मानव चीखो सेधरती कांप गयी थी | उस समय कांग्रेस जो मध्य प्रदेश राज्य व केंद्र दोनों ही जगह शासन कर रही थी , उसने उनमानव चीखो को अनसुना करके अपने हितो पर ध्यान दिया | इस जघन्य अपराध के अपराधी वारेन एंडरसन कोदेश से बाहर भागने में मदद की |अब सब चीजों का खुलासा हुआ तो देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिए कोईबलि का बकरा ढूंढ़ रही है|आज जब सरकार को लोगों का सहारा बनना चाहिए ,तब कांग्रेस अपने अक्षम्य अपराधको छुपाने के लिए किसी को बलि का बकरा बनना चाहती है कांग्रेस का असली चेहरा लोगो के सामने आ गया हैकभी कावात्रोची , कभी अफज़ल और अब एंडरसन | कांग्रेस यह बताय की वो देश के साथ है या देशद्रोहियों केसाथ .एंडरसन के मामले में बलि का बकरा खोजने के पीछे का कारण केवल राजीव गाँधी और १० जनपथ कोबचाना है .दबाव में अर्जुन सिंह को कहना पड़ रहा है की एंडरसन की जमानत कराना उनका निजी फैसला थासी.बी.आई के तत्कालीन अधिकारी बी.बी.लाल कहते हैं "एंडरसन को बचाने का लिखित आदेश उनको प्राप्त हुआथा |अर्जुन सिंह राजीव गाँधी के खासमखास थे |राजीव गाँधी के प्रमुख सचिव रहे पी.सी। एलेक्जेंदर भी स्पस्टसंकेत देते हैं की एंडरसन को बचाने का फैसला राजीव गाँधी का था |
इन सब अपराधों से निकले प्रश्न जिनका जबाब कांग्रेस को देना ही होगा !
यूनियन कार्बाइड से २ अरब डालर का मुआवजा माँगा गया और बाद में कांग्रेस ने मात्र ३० करोड़ में समझोता क्योंकर लिया? मानवता के दोषी एंडरसन को गिरफ्त में होने के बाद भी क्यों अमरीका भगाया गया? दलाल सरगना कावात्रोची को बचाने के लिए १० जनपथ ने दिन-रात एक क्यों कर दिया? सर्वोच्च न्यायालय से फांसी के सजा पाने के बाद भी अफज़ल को चार साल से क्यों बचाया जा रहा है? क्या कांग्रेस के पास है कोई जवाब?
अमित खरखडी , |